हाजीपुर, मार्च 8 -- भगवानपुर। संवाद सूत्र भगवानपुर थानान्तर्गत अड्आ चौक भगवानपुर पर एक ही रात चारों ने चार दुकान में हाथ साफ किया। चोरों ने दुकानों में सिर्फ नगद चोरी किया। चोरों ने पूर्व पंचायत समिति सदस्य अशोक कुमार साह के आलू प्याज थोक एवं खुदरा बिक्रेता दुकान में चोरों ने वेंडिलेटर के सहारे दुकान में घुसकर गल्ला से हजारों रुपए नगद चोरी कर लिया। इसी प्रकार चोरों ने प्रमोद मिष्ठान भंडार, शिवनाथ फ्रुट एंड फल दुकान एवं गन्नी साह के चाट दुकान में घुसकर सिर्फ रुपए पैसे चोरी कर फरार हो गया। दुकानदार पूर्व पंचायत समिति सदस्य अशोक कुमार साह ने बताया की हर रोज की तरह शुक्रवार की देर शाम दुकान बंद कर घर चले गए। शनिवार की सुबह दुकान खोला तो देखा की दुकान का समान बिखरा और है गल्ला से नगद रुपए गायब है। चोरों ने दुकान के वेडिंलेटर तोड़ कर दुकान में ...