मुजफ्फरपुर, अप्रैल 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर के भगवानपुर यादव नगर मोहल्ला में बुधवार की सुबह करीब सात बजे एक-एक कर पांच गैस सिलेंडर का सीरियल ब्लास्ट हुआ। अगलगी की घटना में गैस सिलेंडर के सीरियल ब्लास्ट से इलाके में दहशत फैल गई। आग बुझाने का प्रयास कर रहे कई लोग बाल-बाल बचे। दो सिलिंडर का ब्लास्ट तो अग्निश्मन व सदर पुलिस टीम के सामने हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि यादव नगर के पास बनारसी भूंजा भंडार से आग शुरू हुई और देखते-देखते तीन दुकानों में फैल गई। भूंजा भंडार में पहला गैस सिलिंडर फटा तो आग विकराल हो गई। इसके बाद बगल में फास्ट फूड दुकान में एक के बाद एक दो गैस सिलिंडर फटे। इससे दो और दुकानों में आग फैल गई। एक साथ चार दुकानें धू-धू कर जलने लगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसमें पांच गैस सिलिंडर का विस्फोट हुआ। अगलगी से रेवा ...