भभुआ, नवम्बर 9 -- पेज चार की खबर भगवानपुर मुंडेश्वरी पथ के सरैया गांव में जलजमाव से प्रचारकों को परेशानी भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के भगवानपुर मुंडेश्वरी सड़क के सरैया गांव में सड़क पर जलजमाव से विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के प्रचारकों को परेशानी हो रही है। चैनपुर विधानसभा के विभिन्न दलो के प्रचारकों ने बताया कि चैनपुर विधानसभा में भगवानपुर और चैनपुर दो प्रखंड को यह सरैया मुंडेश्वरी सड़क जोड़ता है। जिसमें हम लोगों के अलावा कई पार्टियों के प्रत्याशियों के प्रचारकों के वाहनों का आवाजाही रहता है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि सरैया गांव के सड़क के किनारे पानी के निकासी के लिए बनाए गए नाला का पश्चिम से पूरब की ओर नहर तक ढाल नहीं बनाए जाने से इस नाला की गुणवत्ता खराब हो गई है। जिसके कारण नाला जल्द जाम हो गया है। जिसकी सफाई नहीं होने से घरों स...