हल्द्वानी, दिसम्बर 12 -- हल्द्वानी। ठंड के मौसम मे भी खराब हो रहे ट्यूबवेल पानी का संकट बढ़ा रहे है। शुक्रवार को भगवानपुर बिचला मे मौजूद ट्यूबवेल खराब होने से पेयजल संकट बन गया है। घर तक जरूरी पानी नही पहुंचने से लोगो की निर्भरता टैंकर पर हो गई है। जरूरत के अनुसार विभागीय टैंकर नही पहुंचने से निजी टैंकर मंगाने को लोग मजबूर हो गए है। हल्द्वानी मे गर्मियों के दौरान पानी का गंभीर संकट बना रहता है। ऐसे मे मानसून के बाद राहत मिलने की उम्मीद बनी रहती है। वहीं अब लगातार खराब हो रहे ट्यूबवेल ठंड मे पानी का संकट बना रहे है। शुक्रवार को कालाढूंगी रोड के भगवानपुर बिचला मे मौजूद ट्यूबवेल खराब हो गया है। इससे जुडे उपभोक्ताओं को पानी मिलना बंद हो गया है। जल संस्थान के कनिष्क अभियंता एमसी सती ने बताया कि ट्यूबवेल की मोटर बदलने की कार्रवाई की जा रही है। ...