भभुआ, सितम्बर 28 -- बोले भभुआ, भगवानपुर बसंतपुर नहर फाल के पुल की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होने से दुघर्टना होने की आशंका बढ़ी वीते पांच वर्ष पूर्व बाइक सवार के नहर में पलटने से हो गयी थी मौत भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के सोन उच्च स्तरीय नहर के बसंतपुर फाल पर बने पुल का सुरक्षा दीवार ध्वस्त हो जाने से दुघर्टना की आशंका बढ़ गयी है। पुल का सुरक्षा दीवार ध्वस्त होने के कारण देर शाम नहर पथ पर आने जाने वाले वाहनों को नहर में पलटने से दुर्घटना होने की आशंका बढ़ गई है। प्रखण्ड के ओरगांव और बसंतपुर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि करीब पांच वर्ष पहले बसंतपुर पुल की सुरक्षा दीवार ध्वस्त होने ओरगांव-गांव के बाइक से आ रहे एक शिक्षक की नहर में पलटने से मौत हो गई थी। जगदीशपुर के वाहन चालक तारकेश्वर पांडेय ने बताया कि बसंतपुर फ...