मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा भगवानपुर के अंतर्गत गुरुवार की सुबह तीन घंटे तक बिजली गुल रही। बताया जाता है कि 11 बजे से दोपहर एक बजे तक भगवानपुर फीडर में मेंटेनेंस कार्य के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रही। इससे यादव नगर, रेवा रोड, प्रभात तारा, पताही हरि, पताही रूप, लक्ष्हमी नगर, लिच्छवी नगर, सहजानंद इलाके में समस्या उत्पन्न हुई। शहर के दाउदपुर कोठी से लेकर दामोदरपुर तक कई मोहल्लों में घंटे भर बिजली गुल रही। बताया गया कि इन मोहल्लों में कहीं-कहीं पोल पर मरम्मति कार्य के चलते थोड़ी देर के लिए शटडान लेना पड़ा था। विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से इन इलाकों की तकरीबन 50 हजार की आबादी प्रभावित हुई। बिजली के साथ-साथ पानी के लिए समस्या झेलनी पड़ी। इन दिनों किसी न किसी इलाके में रोजाना बिजली की आपूर्ति ठप ...