भभुआ, फरवरी 21 -- दुर्गावती जलाशय परियोजना से शुरू हुआ है पाइप बिछाने का काम जोगिया वीर बाबा स्थान, चतुर्भुजी नाथ मंदिर, बसंतपुर में रखी है पाइप भगवानपुर, एक संवाददाता। दुर्गावती जलाशय परियोजना से भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने की गति धीमी हो गई है। ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि परियोजना स्थल से भभुआ, भगवानपुर, मोहनियां में पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया गया है। लेकिन, उसकी गति धीमी है। जानकार बताते हैं कि कुछ जगहों पर एनओसी नहीं मिलने के कारण पाइप बिछाने के काम में गति नहीं आ रही है। प्रखंड की जैतपुर पंचायत के जोगिया वीर बाबा स्थान, भगवानपुर चतुर्भुजी नाथ मंदिर स्थान, बसंतपुर आदि जगहों पर बिछाई जाने वाली पाइप का भंडारण किया गया है। समाज सेवी श्याम सुंदर राम व श्रीकृष्णा पांडेय ने बताया कि यदि पाइप लाइन बिछाने के काम मे...