भभुआ, अक्टूबर 7 -- चैनपुर विस क्षेत्र के भगवानपुर के 735 मतदाता पहली बार करेंगे मतदान विभिन्न कारणों से भगवानपुर के 4695 लोगों का हटाया गया है सूची से नाम भगवानपुर, एक संवाददाता। चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर प्रखंड के 87 मतदान केंद्रों पर 63495 मतदाता मतदान करेंगे। प्रखंड सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अंकित शेखर ने बताया कि इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 29683 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 33112 है। उन्होंने बताया कि प्रखंड में कुल 87 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसे 9 सेक्टर में बांटा गया है। नामांकन की प्रक्रिया 13 नवंबर को शुरू होगी। जबकि नामांकन वापस लेने की तिथि 23 नवंबर निर्धारित की गई है। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी बताया कि विधानसभा चुनाव की तैयारी और शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए कुल 10 कोषांगों का गठन क...