भभुआ, दिसम्बर 21 -- पेज चार की खबर भगवानपुर थानाध्यक्ष ने धरेलू विवाद को दरवाजे पर पहुंचकर सुलझाया पुत्र व उसकी पत्नी को सास व ससुर को प्रेम से रखने की सलाह दी पब्लिक पुलिस के बीच मित्रवत संबंध बनाने को ले थानाध्यक्ष ग्रामीणो से मिले भगवानपुर ,एक संवाददाता। पब्लिक पुलिस के बीच मित्रवत संबंध के तहत स्थानीय थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने रविवार को भगवानपुर गांव में पहुंचकर ग्रामीणो से की बातचीत। भगवानपुर के शंभू सेठ के पुत्र व बहू के द्वारा पिता और सास को गाली गलौज कर घर से भगा दिया गया । घर से भगाए गए पिता व सास रविवार को भगवानपुर थाना पहुंच गए। यहां संजोग अच्छा था कि दोनों दंपति से थानाध्यक्ष की मुलाकात हो गई। वे उसी समय दंपति को साथ लेकर भगवानपुर उसके घर पहुंचे। पुलिस को पहुंचते देख आसपास के लोग वहां जुट गए। थानाध्यक्ष ने दंपति के पुत्र व...