रुडकी, जून 3 -- तहसील दिवस में नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता ने पिछले तहसील दिवस की समीक्षा के बाद लोगों की समस्याओं को सुना। मंगलवार को 13 लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे, इनमें से तीन का मौके पर ही समाधान कर दिया गया बाकि शिकायतें जल्द निस्तारण के निर्देश के साथ संबंधित विभागों को सौंप दी गई। शाहपुर गांव निवासी चमन लाल ने अपनी कृषि भूमि की पैमाइश कराने, खेलपुर निवासी शमीम ने प्रदूषण बोर्ड नियंत्रण से जांच कराने, कुंजा बहादुरपुर निवासी वीरेंद्र ने अतिक्रमण हटवाने से संबंधित शिकायत की। नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...