भभुआ, अक्टूबर 9 -- अतिक्रमण, अवैध पार्किंग व स्टैंड के कारण अक्सर होता है रोड जाम जाम लगने से छात्र-छात्राओं व राहगीरों को हुई परेशानी, घर जाने में देर (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर के चौक पर गुरुवार को सड़क जाम हो गई, जिससे निजी व यात्री वाहनों की कतार लग गई। इससे आमजनों को आवागमन में परेशानी हुई। छात्र-छात्राओं और राहगीरों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी। इसी पथ से मरीज अस्पताल और आमजन विभिन्न विभागों के दफ्तर, बैंक, थाना आदि में जाते हैं। रोड जाम होने की वजह से बाजार करने आए लोगों को खरीदारी करने के बाद भी वह देर से निकले। उन्हें जाम हटने का इंतजार करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि अतिक्रमण, अवैध वाहन स्टैंड व पार्किंग बना लिए जाने से रोड जाम की समस्या अक्सर होती है। इस जाम में बस, ट्रक, ई रिक्शा, बाइक, सीएनजी...