भभुआ, नवम्बर 22 -- बाजार करने, मुंडेश्वरी जाने, दफ्तरों में आनेवालों को होती है परेशानी आमजन से लेकर जनप्रतिनिधि तक लगा चुके हैं गुहार, पर नहीं हुआ कुछ (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के नहर चाट का शौचालय अनुपयोगी बन गया है। उसका कोई उपयोग नहीं करता है। चौक पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण कराने की मांग काफी दिनों से की जा रही है। आमजन से लेकर जनप्रतिनिधि तक ने इसके निर्माण की गुहार लगाई, पर अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा सकी है। जब मुंडेश्वरी में शारदीय व चैत नवरात्र तथा श्रावणी मेला लगता है, तब यहां श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा लगती है। यहां के बाजार में रोजाना खरीदारी करने, दफ्तरों में आने वाले ग्रामीणों खासकर महिलाओं को शौचालय के अभाव में परेशानी होती है। नौगढ़ के पूर्व मुखिया मुसाफिर राम, टोड़ी के सियाराम ने बताया कि च...