सीवान, मई 15 -- सिसवन। प्रखंड के भगवानपुर गांव में बुधवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गांव की महिलाओं ने भाग लिया और अपने विचारों एवं अनुभवों को साझा किया। मौके पर बीडीओ राजेश कुमार, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर उमेश कुमार तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।महिला संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना और उन्हें समाज में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, जिनमें सतत जीविकोपार्जन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई), नल जल योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मनरेगा, पेंशन योजना, और कन्या उत्थान योजना शामिल हैं। महिलाओं ने बताया कि कैसे इन योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभ हु...