अलीगढ़, नवम्बर 6 -- भगवानपुर गांव में मकान हिन्दू समाज के व्यक्ति को देने पर सहमति n महिला ने आधार पर खाता खुला होने की बात कहकर डराया n पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, साइबर सेल की मदद से जांच शुरू लोधा, संवाददाता। भगवानपुर गांव में मकान बिक्री को लेकर पिछले दिनों उपजा विवाद शांत कराने के लिए बुधवार को लोधा थाने में सीओ गभाना एवं एसडीएम कोल की मौजूदगी में ग्रामीणों व क्षेत्र के संभ्रांत लोगों की बैठक हुई। बैठक में दोनों पक्षों ने आपसी बातचीत के बाद समाधान पर सहमति जताई। बताते चलें कि भगवानपुर गांव निवासी राजवीर शर्मा ने नवंबर 2024 में अपना मकान गांव के ही गुल मोहम्मद को बेच दिया था। उक्त मकान में पहले से छोटा मंदिर निर्मित था। इसी बात को लेकर राजवीर शर्मा के परिजनों और गांव के कुछ लोगों ने आपत्ति जताते हुए यह मांग की थी कि मकान किसी हिन्दू व्...