भभुआ, जुलाई 3 -- रात के समय गलियों से होकर घर जाने में राहगीरों को हो रही दिक्कत जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाने के बाद भी लाइट की नहीं कराई गई मरम्मत (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित भगवानपुर गांव की सोलर लाइट खराब होने से रात के वक्त राहगीरों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। यह लाइट ब्रेडा कंपनी की ओर से लगाई गई है। लेकिन, इसकी मरम्मत नहीं कराईजा रही है। जबकि इसके लिए जनप्रतिनिधियों से ग्रामीण कई बार गुहार लगा चुके हैं। गांव के रमेश कुमार के दरवाजे सहित अन्य स्थानों पर लगी लाइट खराब पड़ी है। ग्रामीणों ने बताया कि इस बार ब्रेडा कंपनी द्वारा लगाई गई अधिकतर सोलर लाइट से प्रकाश नहीं मिल रहा है, जिससे शिकायत बढ़ गई है। इस समस्या के समाधान के लिए वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत सचिव और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को बताई गई। ...