रुद्रपुर, मई 22 -- रुद्रपुर, संवाददाता। काशीपुर हाईवे के भगवानपुर कोलड़िया में गुरुवार को लोक निर्माण विभाग ने फिर अतिक्रमण हटाया। इस दौरान जेसीबी से जमीन के किनारे खुदान कर अतिक्रमणकर्ताओं को जल्द अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी गई। यहां करीब एक साल पहले अतिक्रमण हटाया गया था। अतिक्रमणकारियों ने फिर से झोपड़ियां बना ली हैं। गुरुवार को लोनिवि की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची। इस दौरान वहां रह रहे परिवार ने विरोध किया, लेकिन कुछ देर बाद अधिकारियों से सामान हटाने के लिए कुछ दिनों की मोहलत देने की मांग की। टीम ने हाईवे के करीब 20 मीटर तक जेसीबी के जरिए जमीन पर खुदाई की और अतिक्रमणकारियों का सामान भी हटाया। सहायक अभियंता केशव लाल आर्या ने बताया कि एक साल पूर्व हाईकोर्ट के आदेश पर यहां से अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन अतिक्रमणकारी फिर से यहां झोपड़ी बन...