सीवान, नवम्बर 5 -- भगवानपुर हाट, एसं। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर हाट प्रखंड में 61 संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित किए गए हैं। यहां भयमुक्त मतदान को लेकर स्थानीय प्रशासन ने मतदान के दिन सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है। क्षेत्र में भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी भ्रमणशील रहेंगे। प्रशासन ने महमदा पंचायत में 05, सराय पड़ौली में 07, खेढ़वां में 02, बनसोही में 02, बड़कागांव में 02, बिठुना में 02, मोरा खास में 04, शंकरपुर में 01, मिरजुमला में 05, बलहां एराजी में 02, सहसरांव में 02, गोपालपुर में 05, महम्मदपुर में 05, ब्रह्मस्थान में 01, भीखमपुर में 01, कौड़िया में 05, उत्तर साघर सुल्तानपुर में 03, सोन्धानी में 03 तथा विलासपुर में 05 मतदान केन्द...