भभुआ, फरवरी 24 -- पूजा सामग्री मंगाने के लिए ऑर्डर देने लगे हैं बाजार के छोटे-बड़े कारोबारी अबीर, गुलाल, शहद, शुद्ध घी, धूप, अगरबत्ती, भांग की खूब होगी बिक्री (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र के मंदिरों में तैयारी अंतिम चरण में है। साफ-सफाई के बाद रंग-रोगन का काम पूरा होने की स्थिति में है। इस पर्व को लेकर करोबारी पूजा सामग्री का ऑर्डर देने लगे हैं। अबीर, गुलाल, शहद, शुद्ध घी, धूप, अगरबत्ती, भांग की खूब बिक्री होगी। इनके अलावा छोटे कारोबारी फल, बेल, बेलपत्र, गेहूं की बालियां, चना के हरे पौधे, मदार के फूल, धतूरा, फूल, अगरबत्ती, धूपबत्ती, दीप व अन्य पूजा सामग्री के लिए किसानों से संपर्क कर व खुद से इंतजाम कर रहे हैं। मुंडेश्वरी धाम के चतुर्मुख महामंडलेश्वर महादेव, उमापुर के हजारिया महादेव, सरैयां के ...