वाराणसी, मई 31 -- वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम। घर से नाराज होकर निकली शिवपुर थाना क्षेत्र की 14 वर्षीय किशोरी से गुरुवार सुबह ऑटो चालक और उसके दोस्त ने भगवानपुर (लंका) स्थित निर्माणाधीन मकान में सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने घटना से पहले किशोरी को एक घंटे तक ऑटो में घुमाया था। उधर, रोहनिया पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक शिवदासपुर (मंडुवाडीह) निवासी पंकज सेठ को जेल भेज दिया। उसके दोस्त की तलाश की जा रही है। शिवपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को उसकी मां ने घर के काम-काज के लिए बुधवार को डांट लगाई थी। इससे नाराज होकर वह गुरुवार भोर में करीब चार बजे वह घर से निकल गई। किसी तरह कलेक्ट्री फार्म चौराहा (चांदपुर) पहुंची। तभी ऑटो चालक शिवदासपुर (मंडुवाडीह) निवासी पंकज सेठ और उसका दोस्त ईशू उसके पास पहुंचे। चालक ने पूछा कि कहां जाना है। इस पर किशो...