भभुआ, जुलाई 23 -- कहानी, महापुरुषों की जीवनी, प्रतियोगी परीक्षा से जुड़ी पुस्तकें मिलीं अब उद्घाटन कराने की तैयारी, आपके अपने अखबार ने छापी थी खबर (बोले भभुआ हिन्दुस्तान असर) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर के मनरेगा परिसर में बनकर तैयार पंचायत पुस्तकालय के लिए कई तरह की किताबें भेजी गईं। किताबें आवंटित किए जाने से इस पुस्तकालय के शीघ्र उद्घाटन किए जाने की संभावना बढ़ गई है। क्योंकि अन्य संसाधन इसमें पहले से उपलब्ध हैं। कमी थी तो सिर्फ किताब की। यह जरूरत भी पुस्तकों के आ जाने से पूरी हो गई। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 'बोले भभुआ कॉलम में 18 जुलाई के अंक में 'उद्घाटन के अभाव में बंद है भगवानपुर का पुस्तकालय शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद किताबों का आवंटन किया गया। इसकी जानकारी देते हुए पंचायत सचिव राजीव कुमार ने ब...