भभुआ, नवम्बर 17 -- जिले के बेलांव व चैनपुर थाने की पुलिस भी करती है कार्रवाई पूरब बेलांव, पश्चिम चैनपुर व मध्य का हिस्सा भगवानपुर के जिम्मे 03 थाना क्षेत्र में बंटा भगवानपुर प्रखंड 01 सौ 35 गांवों की सुरक्षा की जिम्मेदारी (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। जिले का भगवानपुर एक ऐसा प्रखंड है, जिसके 135 गांवों की सुरक्षा की जिम्मेदारी तीन थानों भगवानपुर, चैनपुर व बेलांव थानों की पुलिस के जिम्मे है। इस प्रखंड का क्षेत्रफल ज्यादा दूरी में फैले होने के कारण गांवों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उक्त थानों की पुलिस को सौंपी गई है। तीन थानों की पुलिस उनके अधीन आनेवाले भगवानपुर प्रखंड के गांवों व क्षेत्र में गश्त लगाती है। किसी तरह की घटना होने पर संबंधित थानों से ही मामले निपटाए जाते हैं। बताया जाता है कि भगवानपुर प्रखंड के कटकरा, ओर्रा, सिंघी, घोषा, लो...