भभुआ, नवम्बर 22 -- पड़री, पतलोइया, चुआं, धमहा, बजरडिहवां गांव में मोबाइल टावर नहीं कुछ टावर की नहीं हो रही है देखरेख, टावर पर लटक रही जंगली घास (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के कई ऐसे गांव हैं, जहां मोबाइल सेवा की सुविधा नहीं है। ऐसे गांवों में मोबाइल टावर नहीं खड़े किए गए हैं। जबकि कुछ ऐसे गांव हैं, जहां मोबाइल टावर है भी तो उसकी देखरेख करने वाला कोई नजर नहीं आता। इस कारण कुछ टावर पर जंगली लत्तर वाली घास चढ़ गई है। उदाहरण के तौर पर पढ़ौती गांव के टावर को देखा जा सकता है। जिन गांवों में मोबाइल सेवा शुरू नहीं है, वहां के लोग बाहरी दुनिया से कटे रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रखंड के पड़री, पतलोइया, चुआं, धमहा, बजरडिहवां सहित कुछ अन्य गांव ऐसे हैं, जहां मोबाइल टावर के अभाव में मोबाइल फोन सेवा से लोग वंचित हो रहे हैं। पुलिस प्रशास...