भभुआ, जुलाई 15 -- बोले वृद्ध, भगवानपुर में देश की आजादी से पहले खुला था उपडाकघर अपना भवन होने से बैठकर काम करने व डाक छांटने का काम होता आसान (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय का उप डाकघर आज तक अपना भवन नहीं बन सका। यह किराए के मकान में ही संचालित हो रहा है। जब इसे यहां खोला गया था, तब भी किराए के ही मकान में संचालित होता था। डाक विभाग द्वारा वर्षों बाद भी इस उप डाकघर के लिए अपना भवन का निर्माण नहीं कराया गया। सूत्र बताते हैं कि अगर उप डाकघर का अपना भवन होता तो उसमें बैठकर काम करने, ग्राहकों को अपना काम कराने, डाक छांटने के काम में सहूलियत होती। भगवानपुर के 09 वर्षीय सिपाही पांडेय मनमौजी ने बताया कि बचपन से यहां उप डाकघर को देखते आ रहे हैं। पहले यह कन्हैया अग्रवाल के मकान में था। तब यहां लेटर बाक्स तक नहीं था। मकान की कच्च...