भभुआ, नवम्बर 20 -- कभी-कभी तो सड़क और मकान व दुकान के आगे भी खड़ा कर देते हैं वाहन ग्रामीणों को वाहन पर समान ले जाने व राहगीरों को पैदल जाने में होती है दिक्कत (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित भगवानपुर गांव की मुख्य गली में यात्री वाहन खड़ा करने से ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। कभी-कभी तो वह अपने वाहन को सड़क और मकान व दुकान के आगे भी खड़ा कर देते हैं। ग्रामीण योगेंद्र प्रसाद सिंह, राजवंश पांडेय व बलदाऊ अग्रवाल ने बताया कि भगवानपुर गांव में जाने वाली मुख्य गली में जमुना बाबा की प्रतिमा के पास यात्री वाहन खड़ा करने से जहां निजी वाहनों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है, वहीं राहगीरों को पैदल जाना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के रास्ते पर ई-रिक्शा, सीएनजी ऑटो, पिकअप, मैजिक वैन आदि प्रतिदिन...