हरिद्वार, फरवरी 15 -- हरिद्वार। एडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि नक्शा प्रोजेक्ट के तहत नगर पंचायत भगवानपुर क्षेत्र की भूमि का आधुनिक विधि से सर्वेक्षण कराये जानेके लिए भारत सरकार स्तर से चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि नक्शा पायलट प्रोजेक्ट का शुभारम्भ सम्पूर्ण देश की चयनित नागर निकायों में 18 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय, भूमि संसाधन विभाग भारत सरकार द्वारा डॉ.मोहन यादव मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश की उपस्थिति में वर्चुअल किया जायेगा। बताया कि नक्श कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जनपद हरिद्वार की चयनित नगर पंचायत भगवानपुर में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों तथा विभिन्न अधिकारियों की उपस्थिति में 18 फरवरी को प्रातः 11 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने सभी से इस कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान कि...