सीवान, अप्रैल 28 -- भगवानपुर हाट। प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर हाट गांव की एक बेटी उत्तर प्रदेश के हाई स्कूल की परीक्षा में स्कूल की टॉपर बनी है। यह होनहार छात्रा भगवानपुर हाट गांव के सुनील सिंह की पुत्री नंदनी कुमारी है। उसे उत्तर प्रदेश के हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा द्वारा घोषित रिजल्ट में 85.40 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। वह उत्तर प्रदेश के वाराणसी के संकट मोचन मंदिर के पुरानी गली स्थित महामना मदन मोहन इंटर कॉलेज की छात्रा है। वह अपनी मां के साथ वाराणसी में रहकर पढ़ाई करती है। उसके अपने स्कूल में टॉपर होने पर उसके पैतृक गांव में खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...