सीवान, अप्रैल 23 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की अधिकांश पंचायतों में कचरा प्रसंस्करण इकाई सही ढंग से काम नहीं कर रही है। कचरा उठाव करने गाड़ी धूल फांक रही है और डब्ल्यूपीयू शोभा की वस्तु बनी है। स्वच्छताकर्मियों को पारिश्रमिक नहीं मिलने से कई पंचायतों में तीन - चार महीने से कचरा का उठाव नहीं हो रहा है। जिन पंचायतों में कचरा उठाव और निस्तारण हो रहा है, वहां से इसकी पारिश्रमिक की वसूली भी नहीं हो रही है। प्रखंड के 20 में से 16 पंचायतों में कचरा प्रसंस्करण इकाई (डब्ल्यूपीयू) का निर्माण हो चुका है। तीन पंचायतों गोपालपुर, सोंधानी व विलासपुर में कचरा निस्तारण केन्द्र का निर्माण कार्य चल रहा है। जबकि एकमात्र पंचायत खेढ़वां में भूमि विवाद के चलते अभी तक कचरा प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जिन तीन पंचायतों ...