सीवान, मार्च 1 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड की एक प्रतिभाशाली बेटी डॉ. मनीषा कुमारी ने पटना मेडिकल कॉलेज के शताब्दी समारोह में रेडियोलॉजी में स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपने परिवार, जिले और राज्य का मान बढ़ाया है। वह भगवानपुर गांव के स्वर्गीय गणेश प्रसाद की पौत्री तथा सुरेन्द्र प्रसाद एवं मंजू प्रसाद की पुत्री है। उसकी इस उपलब्धि को और भी खास बनाता है कि उसके पति डॉ. रतन गुप्ता भी ऑर्थोपेडिक सर्जरी में स्वर्ण पदक विजेता हैं। इस सम्मान समारोह का आयोजन पटना मेडिकल कॉलेज के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया था। इसमें भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया और चिकित्सा क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की। पुरस्कार प्राप्त कर यह...