बेगुसराय, दिसम्बर 14 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों में 'आदर्श स्वास्थ्य केंद्र' बनाया जाएगा। गांव में स्वास्थ्य सेवा में सुधार होगा। ग्रामीण स्वास्थ्य और पोषण सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए जिला प्रशासन ने यह महत्वपूर्ण पहल की है। इसके तहत भगवानपुर प्रखंड की सभी 15 पंचायतों में 'आदर्श ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस' के लिए आदर्श केंद्र विकसित किए जाएंगे। इस कदम से अब भगवानपुर की गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, बच्चों और किशोरियों को एक ही स्थान पर अधिक व्यवस्थित तरीके से स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, पोषण संबंधी परामर्श और स्वच्छता जागरूकता की सभी सेवाएं मिलेंगी। यह जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक आशुतोष गांधी ने बताया कि मासिक स्वास्थ्य-पोषण दिवस को अब और अधिक सुव्यवस्थित और प्रभावी बनाया जाएगा। प्रत्य...