हरिद्वार, दिसम्बर 25 -- श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रो. यशवीर सिंह के निर्देशानुसार योग, प्राकृतिक चिकित्सा एवं ज्योतिष परामर्श केंद्र की स्थापना की गई है। इस केंद्र के माध्यम से योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा विभिन्न रोगों का उपचार किया जाएगा, जबकि ज्योतिष परामर्श केंद्र में कुंडली विश्लेषण, मुहूर्त निर्धारण सहित अन्य संबंधित विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। यह पहल जनसामान्य की सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई है, जिससे लोग योग्य एवं अनुभवी विद्वानों से परामर्श का लाभ उठा सकें। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. रविंद्र कुमार ने बताया कि योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र की स्थापना का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समाज में अव्यवस्थित जीवनशैली के कारण उत्पन्न रोगों का उपचार करना है। उन्हों...