नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भगवद गीता धार्मिक सीमाओं से परे है और सही जीवन जीने, अंदरूनी ताकत और आध्यात्मिक स्पष्टता के लिए यह एक यूनिवर्सल गाइड है। उन्होंने यह बात एक वीडियो संदेश में कही, जिसे सोमवार को कुरुक्षेत्र में 15 नवंबर से 5 दिसंबर तक हो रहे इंटरनेशनल गीता फेस्टिवल में चलाया गया। जयशंकर ने कहा कि इसकी शिक्षाएं पीढ़ियों और जगहों पर अलग-अलग लोगों के मन को बदल रही हैं। बदलती दुनिया में मार्गदर्शन और ज्ञान दे रही हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के 10वें इंटरनेशनल गीता कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करने के बाद विदेश मंत्री का वीडियो मैसेज चलाया गया, जिसे तीन हफ्ते के फेस्टिवल के हिस्से के तौर पर ऑर्गनाइज किया गया था। यह इवेंट कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, विदेश मंत्रालय और कुरुक्षेत्र डेवलपमेंट बोर्ड ने मिलकर ऑर्गनाइ...