गंगापार, मई 27 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। दासापुर गांव में मंगलवार को श्रीमद्भागवत महापुराण के महात्म्य के साथ कथा का शुभारंभ हुआ। संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा का रसपान कराते हुए कथावाचक आचार्य देवव्रत ने कहा कि मनुष्य का शरीर सुख भोगने के लिए नहीं बल्कि कष्ट सहकर तपस्या करके भगवद प्राप्ति के लिए हुआ है। इसके पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। दिप्पू सेठ, मनीष त्रिपाठी, नीरज तिवारी, रामबालक मिश्र, अरविंद श्रीवास्तव आदि लोगों ने कथा व्यास से आशीर्वाद प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...