बोकारो, अक्टूबर 10 -- गोमिया, प्रतिनिधि। पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में गुरुवार को प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में गीता पाठ प्रतियोगिता के प्रतिभागियों व विजेताओं को सम्मानित किया। उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने 4 अक्तूबर को चिन्मया विद्यालय बोकारो द्वारा आयोजित अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता में अपनी भक्ति, अनुशासन व वाक्पटुता का प्रदर्शन किया। प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि भगवद् गीता की शिक्षाएं आत्म-अनुशासन, धार्मिकता और दृढ़ता की प्रेरणा देती हैं। हमारे विद्यार्थियों ने न केवल इन मूल्यों को अपनाया है, बल्कि अपने सुंदर मंत्रोच्चारण और श्लोकों की गहरी समझ के माध्यम से विद्यालय को गौरवान्वित भी किया है। आईईपीएल ओरिका गोमिया के महाप्रबंधक अभिषेक विश्वास महाप्रबंधक व गोमिया विद्यालय प्रबंधन समिति ...