मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलियुग में भगवत प्राप्ति का सर्वश्रेष्ठ साधन भगवान का संकीर्तन है। ये बातें श्री हिंदू रक्षा सेना द्वारा आमगोला पड़ाव पोखर लेन में आयोजित भागवत कथा के तीसरे दिन कथावाचक पीयूष गिरि ने कही। उन्होंने उद्धव प्रसंग, यमुना और कृष्ण पटरानियों के संवाद के माध्यम से भगवान की नित्य लीला और व्यावहारिक लीला का रहस्य बताया। कहा कि सांसारिक जीवन में केवल अपना सुख नहीं देखना चाहिए बल्कि दूसरे भी सुखी रहें, इसका ध्यान रखना चाहिए। बताया कि तुलसी की परिक्रमा करने से भी कष्ट से मुक्ति मिलती है। संसार में धर्म-कर्म करने वालों की लोग निंदा करते है और बुरे कर्म करने वालो का लोग साथ देते हैं, यही कलयुग का नियम है। कथा में मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, हिन्दू रक्षा सेना के संयोजक राकेश...