आगरा, अक्टूबर 13 -- आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। सेठ पदमचंद जैन प्रबन्ध संस्थान में दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) के सहयोग से विवि के मानव मूल्य प्रकोष्ठ द्वारा खंदारी परिसर स्थित संस्थान में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को बिजनेस मैनेजमेंट के छात्रों को गीता का ज्ञान दिया और भगवत गीता के प्रबंधन सिद्धांतों को समझाया। कार्यशाला का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो. ब्रजेश रावत, इस्कॉन के अरविंद स्वरूप दास ने किया। भगवद् गीता के प्रबंधन सिद्धांत विषय पर आयोजित कार्यशाला में मुख्य वक्ता अरविंद स्वरूप दास ने गीता के पांच प्रमुख वक्ता धृतराष्ट्र, संजय, अर्जुन, दुर्योधन और भगवान श्रीकृष्ण के संवाद के माध्यम से गीता का संदेश दिया गया है उन्होंने कहा कि गीता पांच प्रमुख विषयों पर केंद्...