देहरादून, अक्टूबर 7 -- देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को श्रीमद भगवतगीता पर परम हंस योगानंद की ओर से की गई टीका ईश्वर अर्जुन संवाद के संक्षिप्त संस्करण भगवतगीता का योग विज्ञान का विमोचन मुख्यमंत्री निवास में किया। योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया के अल्मोडा के द्वाराहाट आश्रम से आए सन्यासी स्वामी वासुदेवा नंद और स्वामी धैर्या नंद विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्वामी वासुदेवा नंद ने मुख्यमंत्री को योगदा सत्संग सोसाइटी की आध्यातमिक, शैक्षणिक और सामाजिक सेवा गतिविधियों की जानकारी दी व द्वाराहाट आश्रम के द्वारा संचालित साधना और स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ अन्य समजोपयोगी सेवा कार्य कर्मों के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि अल्मोड़ा के द्वाराहाट पर्वतीय क्षेत्र में स्थित पवित्र गुफा में ही अमर गुरु महावतार बाबाजी ने काशी के महान योगी...