बेगुसराय, मई 12 -- बीहट। भगवत कृपा के लिए अटूट विश्वास व श्रद्धा का होना बेहद जरूरी है। भगवान हर स्थिति में अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। पिपरादेवस में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन कथाव्यास माधवाचार्य ने श्रीकृष्ण - रूक्मिणी प्रसंग समेत अन्य कई कथा कहीं। कई प्रंसंगों की मनमोहक झांकी को देखकर लोग भाव विभोर हुए। कथा पंडाल लोगों से पूरी तरह अटा पड़ा हुआ दिखाई दिया। मौके पर कन्हैया कुमार, राहुल, मुकेश, सुदामा, रामउदित राय, विजय राय, रवि कुमार, मुकेश ठाकुर, रामविलास यादव समेत अन्य मौजूद थे। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...