सीवान, मई 8 -- सीवान, हिंदुस्तान संवाददाता। शहर के मखदूम सराय महाबीरपुरम स्थित श्री श्री 108 श्री पंचायती शिव महावीर मंदिर परिसर में अष्टम वर्ष श्री पार्वती वार्षिकोत्सव एवं भगवत कथा ज्ञान यज्ञ समारोह भक्तिपूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सात दिवसीय अष्टम श्री पार्वती वार्षिकोत्सव एवं भगवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान वाराणसी के प्रमुख वेदाचार्य अमित भरद्वाज एवं ओमजीत शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार कर कलश यात्रा, मंडप प्रवेश, पूजन श्रृंगार एवं गठबंधन, रुद्राभिषेक समेत नित्य पूजन कार्यों को संपन्न कराया। वहीं, अष्टम वर्ष श्री पार्वती वार्षिकोत्सव एवं भगवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान वृन्दावन की प्रवचनकर्ता अखिलेश किशोरी ने अपने मुखारविंद से श्रीमद्भगवत की महिमा का बखान किया। व्यासपीठ से महिला पुरुष श्रद्धालुओं को ...