मधुबनी, सितम्बर 12 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम । श्री श्री 108 विजयादशमी पूजनोत्सव समिति भगवती स्थान आर के कालेज रोड सप्ता में वाराणसी की टीम आरती करेगी। पूजा समिति का ये 82 वां साल है। यहां स्थाई रूप से भव्य दुर्गा मंदिर है। बगल में प्राचीन भगवती स्थान है। इसलिए यहां पंडाल नहीं बनता है। यहां के पूजा की खासियत है कि विधि विधान से पूजा पाठ के साथ वाराणसी की टीम मां दुर्गा की विशेष आरती करते हैं। मिथिला के पंडितों द्वारा मिथिला पद्धति से विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है। समस्तीपुर के मूर्तिकार यहां माता की प्रतिमा बना रहे है। 22 सितंबर को कलश स्थापन से पूर्व यहां कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी। सप्तमी को पट खुलते ही दर्शन के साथ खोईंच्छा भरने को भीड़ उमड़ पड़ती है। इसको लेकर भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था की जाएगी। नवरात्र में अलग अलग प्रकार का मात...