खगडि़या, जुलाई 15 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के मां भगवती स्थान, तिरासी ओलापुर गंगौर में सोमवार को पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बताया जा रहा है कि नागपंचमी के मौके पर यहां पर मेला का आयोजन किया जाता है। वहीं नागपंचमी के मौके पर यहां बलि प्रथा का भी परंपरा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नागपंचमी के मौके पर मंगलवार को यहां पर मेला का भी आयोजन किया जाएगा। वहंी मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...