सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- गंगोह। मां भगवती मेले के सांस्कृतिक पंडाल में मानसी अभिनय गुरुकुल द्वारा ग्रुप डांस स्टैंड अप कॉमेडी और देश की अनेकता में एकता को दर्शाने वाले विभिन्न राज्यों के नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। माता के भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। जिसमें दर्शकों ने तालियां बजाकर सहभागिता की। देर रात तक दर्शक पंडाल में जमकर कलाकारों को सराहते रहे। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी एवं मानसी अभिनय गुरुकुल के अध्यक्ष केके गर्ग, निदेशक योगेश पवार मेला समिति अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, रमेश थापा आदि ने फीता खोलकर किया। केके गर्ग के बांसुरी वादन ने दर्शकों को मोह लिया, गायक मोहित धीमान और कॉमेडी में राकेश शर्मा एवं सानू सिद्दीकी ने शानदार प्रस्तुतियां दी। संचालन डॉ. अमित गर्ग और आदित्...