सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- श्री मां भगवती मेले का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया है। दुकानदारों, झूला संचालकों, नगरपालिका, पुलिस प्रशासन एवं अन्य सहयोगियों को पुरस्कृत किया गया। पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद, व्यापारी नेता प्रदीप तायल, सुधीर अग्रवाल, अरविन्द बिट्टू, कश्यप कुमार फौजी मंत्री संदीप तायल ने संयुक्त रूप से किया। तसलीम व नफीस हलुआ पराठे वाले के अलावा मुकरिम झुला सहित कई दुकानदारों को पुरस्कृत किया गया। नगरपालिका, पुलिस प्रशासन व और मोमिन वेलफेयर सोसायटी के कार्य को सराहा गया। आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रभा ज्ञान का प्रिंस प्रथम, सिल्वरओक की दीप्ति द्वितीय व एनडी की तृप्ति तृतीय रही। एकल नृत्य में सीडीकेआर मॉडर्न की नव्या प्रथम, प्रभाज्ञान अनीका चौधरी द्वितीय, श्रीरामबाग सरस्वती ...