सहरसा, नवम्बर 23 -- सहरसा, नगर संवाददाता। बनगांव थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए भगवती मंदिर से चोरी हुए आभूषण को बरामद कर लिया गया। बनगांव थाना अंतर्गत बीते 19 नवंबर की रात्रि में बनगांव स्थित भगवती मंदिर में रखे ट्रंक का ताला तोड़ कर आभूषण अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया।। जिस संबंध में आशीष कुमार के आवेदन के आधार पर बनगांव थाना कांड संख्या 174/2025 दर्ज किया गया।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में घटना के उद्भेदन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में तकनीकी व मानवीय आसूचना के आधार पर भगवती मंदिर से चोरी किये गए आभूषण को बरामद किया गया। पुलिस ने चांदी का मुकुट 5 पीस, शीतफुल सोना का 1 पीस, सोना का टिकली 5 पीस, सोना का मंगलसुत्र 01 पीस, चांदी का झाप 4 पीस, चांदी का मुखौटा 1 पीस ब...