बागेश्वर, जुलाई 9 -- जिले में बारिश का सिलसिला जारी है। मंगलवार की रात हुई तेज बारिश से कपकोट के खर्कूकानातोली में पुराना भगवती मंदिर ध्वस्त हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग की है। बारिश से मलबा आने से 11 सड़कों पर यातायात बंद हो गया है। इससे चुनाव प्रचार में भी दिक्कत बढ़ गई हैं। बुधवार को भी क्षेत्र में तेज बारिश होती रही। मंगलवार देर शाम जिले में बारिश शुरू हुई। कपकोट क्षेत्र में रातभर बारिश हुई। इससे सरयू नदी उफान पर आ गई। क्षेत्र की बिजली भी गुल हो गई। कपकोट खर्कूकानातोली में बना पुराना मां भगवती का मंदिर ध्वस्त हो गया है। लोग यहां नियमित पूजा करने आते थे। ग्रामीण दयाल सिंह, ईश्वर सिंह, राजेंद्र भंडारी, विमला देवी, खष्टी देवी, दीपा देवी ने नया मंदिर बनाने की मांग प्रशासन से की है। अतिवृष्टि के कारण...