बगहा, नवम्बर 23 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता। नगर के भगवती नगर में भतीजे की शादी में शामिल होने आई बुआ की बस से कुचलकर मौत हो गई । घटना एनएच-727 में हरिवाटिका चौक स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर के पीछे शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे की ह। वह बानूछापर थाने के हजमाटोला वार्ड संख्या-27 निवासी अशोक कुमार पांडेय की पत्नी सावत्रिी देवी(60) थी। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर मुफस्सिल थाने के अपर थानाध्यक्ष कंचन भास्कर मौके पर पहुंचे। शव को जीएमसीएच में पोस्मार्टम करापरिजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है। दल्लिी से पति के साथ 20 नवंबर को बेतिया आई थी सावत्रिी : परिजनों ने बताया कि अशोक पत्नी के साथ दल्लिी नंदनगरी में रहते हैं। 20 नवंबर को वे सावत्रिी के साथ े भगवतीनगर केे साले मंदेश्वर मश्रि के पुत्र गौरी...