कुशीनगर, अक्टूबर 7 -- कुशीनगर। पडरौना शहर के बावली चौक पर नव दुर्गा पूजा सेवा समिति द्वारा भगवती जागरण का आयोजन किया गया। इसमें भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को रात भर झूमने पर मजबूर कर दिया। शुभारंभ वृहद पूजन अर्चन के बाद केन यूनियन पडरौना अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजनी कुमार मिश्र राजन द्वारा किया गया। इसके बाद अतिथि द्वारा भजन गायक गोलू दबंग, सृष्टि दुबे व भीम सेन सज्जू को चुनरी भेंट किया गया। भजन गायक गोलू ने गणेश वंदना से जागरण की शुरुआत की। इसके बाद कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देवी गीत सुनाकर भक्तों को थिरकने पर विवश कर दिया। वहीं कुंदन त्रिपाठी व सुशील दादा के साथी कलाकारों द्वारा राम-सीता, भगवान हनुमान, भोले शंकर आदि की मनोरम झांकी निकालकर श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। भोर में करीब तीन बजे आरती के ...