गिरडीह, अक्टूबर 6 -- बगोदर, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में रविवार रात में पूजा कमेटी बगोदर के द्वारा भगवती जागरण का आयोजन किया गया। खेल स्टेडियम में आयोजित जागरण कार्यक्रम में आराधना म्यूजिकल ग्रुप कतरास के कलाकारों ने न सिर्फ भक्ति गीतों पर श्रद्धालुओं को झुमाया बल्कि धार्मिक झांकियों को प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही दुर्गा पूजा के मौके पर खेल स्टेडियम में आयोजित दस दिवसीय मेला का भी समापन हो गया। यहां बता दें कि 26 सितंबर को यहां दुर्गा पूजा मेला का शुभारंभ हुआ था। इधर कार्यक्रम की शुरुआत ज्योति जलाकर की गई। गणपति पूजा स्थल से ज्योति जलाकर लाया गया और मंच पर स्थित मां दुर्गा की फोटो के समक्ष ज्योति को रखा गया और फिर मां की आराधना की गई। इसके बाद गणेश वंदना के साथ भगवती जागरण का शुभारंभ हुआ। इस बीच बज...