गाजीपुर, सितम्बर 29 -- सादात। सिद्धपीठ हथियाराम मठ में रविवार को भक्तों की भारी भीड़ रही। देवी भक्तों ने मां सिद्धिदात्री और बुढ़िया माता (वृद्धिका माई) के दरबार में हाजिरी लगाते हुए नारियल चुनरी और प्रसाद चढ़ाकर मिन्नतें मांगी। वहीं सिद्धपीठ के पीठाधिपति और जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नंदन यति महाराज का चरणरज लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया। सिद्धपीठ में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि पर महानिशा पूजा किया जाएगा। सिद्धपीठ में सोमवार की रात महानिशा पूजन का आयोजन होगा, जिसमें काफी संख्या में शिष्य श्रद्धालु शामिल होंगे। भक्त देवी मां से सुख-समृद्धि और मोक्ष की प्राप्ति के लिए माँ दुर्गा की आराधना करेंगे। नवरात्र की अष्टमी और नवमी तिथि को विशेष महत्व दिया जाता है और भक्त दुर्गा मां की पूजा करके ध...