छपरा, मार्च 3 -- तरैया, एक संवाददाता । प्रखंड के नेवारी गांव में आयोजित नौ दिवसीय भगवती कथा सह चंडी महायज्ञ को लेकर गाजे बाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गई। यज्ञस्थल से कलशयात्रा जुलूस चलकर भगवतपुर गोविंदपुर डबरा नदी घाट पहुंचा जहां 501 कलशों में जलभरी की गयी। रामपुर केशो ब्रह्म स्थान परिसर में हनुमान जी के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पर आयोजित 24 घंटे का अखंड अष्टयाम को लेकर कलशयात्रा निकाली गई। वही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 251कलशों में जलभरी की गयी। चैनपुर देवी स्थान के परिसर में सार्वजनिक 24 घंटे का अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया । महायज्ञ का संचालन महर्षि राजेंद्र दास जी महाराज कर रहे हैं। उक्त कलशयात्रा में मुखिया संघ के अध्यक्ष मुखिया मुकेश कुमार यादव, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनबीर कुमार सिंह बिकू व अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...