प्रयागराज, जुलाई 2 -- भगवतपुर तिराहे के पास बुधवार की भोर में एथेनॉल से भरा टैंकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। गनीमत रही उस समय ट्रैफिक कम होने से बड़ा हादसा होने से बच गया। पूरामुफ्ती थाना और फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर रूट डायवर्ट किया। एथेनॉल को दूसरे टैंकर में भरवाया और पानी से रोड साफ कराया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टैंकर पलटते ही जोरदार आवाज हुई और सड़क पर एथेनॉल फैaलने लगा। आग लगने की आशंका पर लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पूरामुफ्ती पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। रूट डायवर्ट किया। क्रेन की मदद से टैंकर को रोड से हटाने के बाद यातायात सुचारू हुआ। थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि एथेनॉल लदा टैंकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया था। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...